बिहार में जन सुराज बनाएगी सरकार, सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव : कुमार शांतनु

बिहार में जन सुराज बनाएगी सरकार, सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव : कुमार शांतनु

बिहार में जन सुराज बनाएगी सरकार, सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव : कुमार शांतनु

author-image
IANS
New Update
बिहार में जन सुराज बनाएगी सरकार, सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव : कुमार शांतनु

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रोहतास, 15 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में जन सुराज पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. कुमार शांतनु का मंगलवार को पहली बार सासाराम पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्‍वागत किया। इस दौरान प्रो. कुमार शांतनु ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्‍होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर जन सुराज लड़ेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि 35-40 वर्षों से दो महागठबंधन के बीच बिहार की जनता झूल रही थी, बिहार के लोगों को नए विकल्प की तलाश थी। जन सुराज बिहारवासियों के नए विकल्प के तौर पर पूरी तरह से तत्पर है।

उन्‍होंने कहा कि बिहार में जंगलराज है। आए दिन प्रदेश में हत्‍याएं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती हैं। जनता इस तरह की घटनाओं से परेशान है और नए विकल्‍प की तलाश में है।

उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर जन सुराज लड़ेगी और बिहार में सरकार भी बनाएगी।

शांतनु ने पार्टी में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आने के सवाल पर कहा कि यह काल्पनिक है, ऐसा कोई भी व्यक्ति आएगा तो उनका स्वागत है। बशर्ते जन सुराज के गाइडलाइन के अनुसार ही उनको कार्य करना होगा।

उन्होंने यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कहा कि उन्होंने जन सुराज में योगदान से पहले कुछ प्रतिक्रिया दी होगी। जन सुराज पार्टी में योगदान के बाद मनीष ने कोई विवादित प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन, उन्हें जन सुराज के गाइडलाइन के अनुसार ही रहकर कार्य करने होंगे। जन सुराज समतामूलक समाज को मानती है और सभी लोगों को लेकर चलती है। सभी को इसका पालन करना होगा।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment