बिहार में डबल मर्डर के बाद गरमाई सियासत, चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

बिहार में डबल मर्डर के बाद गरमाई सियासत, चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

बिहार में डबल मर्डर के बाद गरमाई सियासत, चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Chirag Paswan addresses a press conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 7 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा जिले में किशोर और युवती की निर्मम हत्या के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सियासत गरमा गई है। एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है।

चिराग पासवान ने कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं। यह घटना न सिर्फ मानवता को झकझोरने वाली है, बल्कि यह राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन से फोन पर बात की है और अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

रविवार देर शाम नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 20 वर्षीय अन्नू कुमारी और 16 वर्षीय हिमांशु कुमार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। अन्नू, ओमप्रकाश पासवान की पुत्री थी, जबकि हिमांशु, संतोष पासवान का बेटा था। इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने का प्रयास किया और बाद में स्ट्रेचर पर लेकर सुभाष पार्क के पास पहुंच गए, जहां उन्होंने अस्पताल चौक-बड़ी पहाड़ी मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि दो परिवारों के बीच मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में अब तक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का दावा है कि जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

--आईएएनएस

डीएससी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment