बिहार में भय का माहौल, कोई भी सुरक्षित नहीं : तेजस्वी यादव

बिहार में भय का माहौल, कोई भी सुरक्षित नहीं : तेजस्वी यादव

बिहार में भय का माहौल, कोई भी सुरक्षित नहीं : तेजस्वी यादव

author-image
IANS
New Update
Tejashwi Yadav Addresses Joint Press Conference in Patna

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने पटना के पारस अस्पताल में हुई फायरिंग की घटना पर नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी, कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

Advertisment

उन्होंने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर एक बार फिर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। उन्होंने डबल इंजन की सरकार में दोनों उपमुख्यमंत्रियों को निकम्मा करार दिया।

तेजस्वी ने बिहार पुलिस के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें कहा गया कि मानसून में अपराध बढ़ जाता है और इसलिए जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना मुश्किल है।

तेजस्वी ने इसे ‘क्रिमिनल डिसऑर्डर’ करार देते हुए कहा कि बिहार में भय का माहौल है, जहां रोज हत्याएं और गंभीर अपराध हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई या कार्रवाई नहीं हो रही।

उन्होंने डबल इंजन सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा देने के आरोप लगाए, जिसमें एक इंजन भ्रष्टाचार और दूसरा अपराध को संरक्षण दे रहा है। बिहार की जनता अपराधीकरण से त्रस्त है और इस सरकार से राज्य का भला नहीं हो सकता। बिहार में भय का माहौल है और कोई भी सुरक्षित नहीं है। रोज हत्याएं और गैंगरेप जैसी घटनाएं हो रही हैं। कार्रवाई तो दूर की बात है, सुनवाई भी नहीं हो रही है।

सीएम नीतीश कुमार की ओर से फ्री बिजली की घोषणा को तेजस्वी ने कॉपी पेस्ट बताया है। उन्होंने कहा कि यह नकलची सरकार है। वे केवल वही करते हैं, जो मैं कहता हूं। उनके पास अपना कोई रोडमैप नहीं है।

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने देंगे। अगर कोई हमारे वोट के अधिकार को छीनने की कोशिश करेगा, तो हम चुप नहीं रहेंगे।

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से अपराधियों ने मासूम लोगों की निर्मम हत्या की है। पीएम को पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? सिर्फ वोट की राजनीति से बिहार की जनता का भला नहीं होने वाला है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment