पटना, 15 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के अपराधियों के विजय और सम्राट बनने को दिए गए बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का न विजय होगा और न अकूत संपत्ति का वह सम्राट बनेगा। पाताल से भी खोजकर उसका काम तमाम किया जाएगा और वह सीधा नरक में जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपराधियों की संपत्ति भी जब्त होगी और बुलडोजर से ढहाया भी जाएगा। इसको लेकर किसी को भ्रम में नहीं रहना चाहिए। 2005 से 2010 में इसी बिहार में अपराधी भाग चुका था।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नौकरी और रोजगार पर बिहार कैबिनेट के फैसले पर कहा कि इससे बिहार के अंदर पलायन नहीं, रोजगार का अवसर होगा और नए औद्योगिक वातावरण का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि राजद मुक्त बिहार बनेगा, क्योंकि जब तक राजद है, तब तक निवेशक डरता है कि फिर कहीं वह सत्ता में नहीं आ जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकसित बिहार की नींव रख चुके हैं। आने वाले समय में बिहार गौरवान्वित होगा। राहुल गांधी के क्राइम कैपिटल के बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद के साथ तो कांग्रेस भी भागीदार है। राजद के लोग अपराधी और माफिया को टिकट देते हैं और वे मदद करते हैं। एक सजायाफ्ता अपराधी के संगठन के साथ राहुल गांधी खुद समझौता करते हैं। राहुल गांधी आतंकवादी और उग्रवादी को समर्थन देते हैं।
चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले लोग संवैधानिक पद पर बैठकर एक संवैधानिक संस्था का अपमान कर रहे हैं। ये लोग इस पद के लायक नहीं हैं। इधर, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा गाली ही देते रहे हैं। उनको बिहार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 15 साल पहले बिहार में जंगलराज था, उसमें बिहार में जितने उद्योगपति, डॉक्टर थे, उन सबका पलायन हो गया। उस समय कांग्रेस भी सरकार थी।
जदयू नेता ने दावा करते हुए कहा कि आज बिहार कानून व्यवस्था के मामले में भारत के किसी राज्य से बेहतर है। बिहार को बदनाम करने की जो कोशिश की जा रही हैं और जिस तरह की भाषा बोली जा रही है, बिहार की जनता उन्हें इस चुनाव में जो बचा खुचा जो भी है, उसे पूरा निपटा देगी।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.