बिहार में 50 हजार का इनामी अपराधी अरविंद सहनी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

बिहार में 50 हजार का इनामी अपराधी अरविंद सहनी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

बिहार में 50 हजार का इनामी अपराधी अरविंद सहनी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

author-image
IANS
New Update
बिहार में 50 हजार का इनामी अपराधी अरविंद सहनी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

हाजीपुर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले में गुरुवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा 50 हजार का इनामी अपराधी घोषित अरविंद सहनी को पुलिस ने मार गिराया।

Advertisment

इस मुठभेड़ में विशेष कार्य बल के एक जवान के घायल होने की भी खबर है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी वैशाली थाना क्षेत्र के चिन्तामनीपुर स्कूल के पास बगीचे में इकट्ठा हुए हैं।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की एक टीम संबंधित इलाके में छापेमारी करने पहुंच गई। पुलिस को देखते ही अपराधी फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की। पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया, जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे। पुलिस तत्काल घायल अपराधी को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान अरविंद सहनी के रूप में की गई है। मृतक मूल रूप से वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव का रहने वाला बताया जाता है। अपराधी अरविंद सहनी पर सोना लूट, डकैती और रोड डकैती के मुजफ्फरपुर, वैशाली और मोतिहारी में दर्जनों मामले दर्ज हैं। बताया गया कि दूसरे राज्यों में भी उसने सोना लूट की जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया चुका है।

मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस घटना की पुष्टि वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने की है। बताया गया कि विभिन्न जिलों की पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। घटनास्थल पर एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है। मौके पर वैशाली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और बिहार एसटीएफ के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment