पटना, 9 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान प्रगति पर है। राज्य में चल रहे एसआईआर अभियान के तहत मतदाताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी से अब तक 57 प्रतिशत से भी अधिक फॉर्म सफलतापूर्वक जमा किए जा चुके हैं।
इसे लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग हमेशा से मतदाताओं के साथ खड़ा था, खड़ा है और खड़ा रहेगा। सशक्त जनतंत्र के लिए शुद्ध मतदाता सूची अनिवार्य है।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बिहार के मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी और चुनाव पदाधिकारियों, वॉलंटियर्स और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए 1.56 लाख अति सक्रिय बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप इस कार्य के पहले 15 दिनों में ही 57.48 प्रतिशत गणना फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं, जबकि अभी भी 16 दिन शेष बचे हैं।
बुधवार की शाम 6 बजे तक 4,53,89,881 गणना फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं, जो बिहार के कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मौजूदा मतदाताओं के गणना फॉर्म का 57.48 प्रतिशत है।
24 जून 2025 को एसआईआर अनुदेश जारी होने के बाद से पिछले 15 दिनों में ये एसआईआर फॉर्म जमा किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में मंगलवार शाम 6 बजे से 83,12,804 गणना फॉर्म एकत्र कर लिए गए हैं, जो सिर्फ एक ही दिन में एकत्र किए गए 10.52 प्रतिशत के बराबर है। अब सिर्फ लगभग 42.5 प्रतिशत फॉर्म आने बाकी हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह कार्य निर्धारित समय यानी 25 जुलाई 2025 से पहले पूरा हो जाएगा।
एसआईआर दिशानिर्देशों के पैरा 3 (घ) में उपबंध है कि मौजूदा निर्वाचक, जिनमें अस्थायी रूप से प्रवास करने वाले निर्वाचक भी शामिल हैं, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 (1क) के अनुसार, वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट गॉव डॉट इन (voter.eci.gov.in) से पहले से भरा हुआ गणना फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। मौजूदा निर्वाचक जो अस्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं, वे भी गणना फॉर्म प्रिंट करके और हस्ताक्षर करके इसे 25 जुलाई 2025 से पहले अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से या किसी भी ऑनलाइन माध्यम जिसमें व्हाट्सएप या इसी तरह के एप्लिकेशन शामिल हैं, अपने बीएलओ को भेज सकते हैं, ताकि उनके नामों को प्रारूप निर्वाचक नामावलियों में शामिल किया जा सके।
एसआईआर के कार्य के प्रारंभ से लेकर पिछले 15 दिनों की अवधि के दौरान 7.90 करोड़ फॉर्म प्रिंट किए गए और लगभग 98 प्रतिशत फॉर्म (7.71 करोड़) पहले ही मतदाताओं को वितरित किए जा चुके हैं।
--आईएएनएस
डीकेपी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.