बिहार: महागठबंधन के घटक दलों की बैठक शुरू, चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा

बिहार: महागठबंधन के घटक दलों की बैठक शुरू, चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा

बिहार: महागठबंधन के घटक दलों की बैठक शुरू, चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा

author-image
IANS
New Update
बिहार: महागठबंधन के घटक दलों की बैठक शुरू, चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 30 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं।

Advertisment

इस बीच, बुधवार को महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कहते हैं कि इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक में आगे की रणनीतियों पर चर्चा होगी। हम लोग सारे मुद्दों पर बात करेंगे। सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

उन्होंने दावे के साथ कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी के हम के साथ आने पर कहा कि डरे, सहमे लोग हमारे मजबूत सहयोगी को साथ आने का ऑफर देते रहते हैं, लेकिन कहीं कोई बात नहीं है। कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि बैठक में सभी विषयों पर चर्चा होगी। कांग्रेस की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि सभी दलों की अपनी मांग होती है। मिलजुलकर हम लोग सभी बातों पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक बराबर हो रही है। चुनावी गतिविधियों को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी। आगे कैसे बढ़ेंगे, उस पर भी निर्णय होगा। सीट बंटवारे सहित आगे की रणनीतियों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर यह निर्णय है कि गठबंधन 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जो भी उम्मीदवार जिस सिंबल से लड़ेगा, सभी दल के कार्यकर्ता उसके लिए काम करेंगे।

राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुकेश सहनी के ऑफर को लेकर कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सभी लोग एकजुट हैं। उल्लेखनीय है कि इंडिया गठबंधन की इस बैठक में कई विषयों को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। घटक दलों की कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के उम्मीदवार को लेकर घोषणा नहीं की गई है।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment