/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508053472821-657975.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार सरकार के शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू किए जाने के फैसले की सत्ता पक्ष तारीफ कर रहा है। इसी बीच, बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार लगातार ऐतिहासिक फैसला ले रही है।
पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह क्रांतिकारी और ऐतिहासिक फैसला है। यह फैसला एनडीए सरकार में ही संभव था। बिहार सरकार युवाओं, किसानों, महिलाओं, छात्रों, सभी के लिए काम कर रही है। जनता का विश्वास हमारे साथ है। हाल के दिनों में बुजुर्गों, विधवाओं के लिए सामाजिक पेंशन की राशि में भी वृद्धि की गई है। इसके अलावा, 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई। ये सब ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं। बिहार में इस तरह कभी भी क्रांतिकारी निर्णय नहीं लिए गए थे। इसके अलावा भी सभी क्षेत्रों में सरकार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार विश्वास की सरकार है और जनता हमारे साथ है। उन्होंने दावा किया कि 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नकलची सरकार कहे जाने पर कहा कि किसी के बोलने से कुछ नहीं होने वाला है। सपना देखने से कुछ नहीं होता, यथार्थ यह है कि एनडीए की सरकार है और हमारे मुखिया नीतीश कुमार हैं। जो करना होगा, वह यही सरकार करेगी। तेजस्वी यादव केवल बोल रहे हैं। न उनकी सरकार आएगी, न वे कुछ करेंगे। वे लोग हवाबाजी करने में पहले से ही माहिर हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनको छोटी बात की जानकारी नहीं है, उन्हें बिहार की जनता कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। आने वाले समय में उन्हें सीखना चाहिए। उन्हें बिहार भ्रमण करना चाहिए और दलित बस्तियों में खाना खाना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के प्रस्तावित वोट अधिकार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा। दोनों युवा हैं, दोनों भटके हुए युवा हैं। बिहार तो वैसे भी ज्ञान और मोक्ष की धरती है। अभी वे सरकार तो नहीं बना पाएंगे, लेकिन उन्हें लाभ जरूर होगा।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.