/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508293494583-261905.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर सख्त ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता हमेशा से समाज के पिछड़े वर्गों और आदिवासियों का अपमान करते आए हैं।
साय ने इसे कांग्रेस की मानसिकता का हिस्सा बताया और कहा कि इस तरह की टिप्पणियां उनकी नकारात्मक सोच को दर्शाती हैं।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और राजद बार-बार पीएम मोदी का अपमान इसलिए करते हैं क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं। साय ने मोदी को अथक और यशस्वी नेता बताते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां कांग्रेस-राजद की मानसिकता को दर्शाती हैं।
उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता इन हरकतों का करारा जवाब देगी।
पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वे पिछले 11 वर्षों से बिना रुके, दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ, 140 करोड़ भारतीयों के लिए सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं।
बिहार की जनता अपने प्रधानमंत्री के अपमान का बदला बिहार विधानसभा चुनाव में लेगी।
दरअसल, गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस टिप्पणी को लेकर भाजपा कांग्रेस नेतृत्व पर हमलावर है।
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। पटना में होने वाली इस जनसभा में विपक्ष के शीर्ष नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इस जनसभा में शामिल होंगे। पटना की जनसभा से इंडी अलायंस अपनी ताकत को प्रदर्शित करने का प्रयास करेगा।
--आईएएनएस
डीकेएम/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.