/newsnation/media/media_files/thumbnails/20250717068f_WsuIZIU-706004.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में स्पष्ट है कि सीधे लालूवाद और नीतीशवाद की लड़ाई है। बिहार की जनता को तय करना है कि उसे विनाश चाहिए या विकास।
पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश और बिहार की राजनीति में दिल्ली में एक युवराज है जिसके परिवार ने 55 वर्षों तक सत्ता में बैठने का काम किया है और एक बिहार में हैं, जो खुद को ही राजा बनाएंगे।
उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा कि जब तक लालू यादव सासाराम नहीं गए, तब तक राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शुरू नहीं हुई। इन लोगों को कोई नहीं पहचानता। वे सासाराम से निकले तक नहीं। जब तक लालू यादव नहीं पहुंचे, राहुल गांधी में यात्रा पर निकलने की हिम्मत नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव हैं। लालू यादव को जेल में कांग्रेस पार्टी ने डाला।
सम्राट चौधरी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जुड़े एक प्रश्न पर तंज कसते हुए कहा कि वे स्वतंत्र तौर पर मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं। उनके ऊपर तीन-तीन सुपर मुख्यमंत्री थे। सबसे पहले मुलायम सिंह थे, फिर रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव थे। अब तो कुनबा और बढ़ गया है। अब तो धर्मेंद्र यादव, बच्चा यादव और डिंपल यादव भी आ गए हैं। अब ये बेचारे क्या करेंगे?
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने उत्तर प्रदेश को लूटा है। अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि क्या वे अपने परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति को वहां मुख्यमंत्री बना सकते हैं?
--आईएएनएस
एमएनपी/एसके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.