बिहार के लोगों का अपमान करने का सवाल नहीं उठता: तारिक अनवर

बिहार के लोगों का अपमान करने का सवाल नहीं उठता: तारिक अनवर

बिहार के लोगों का अपमान करने का सवाल नहीं उठता: तारिक अनवर

author-image
IANS
New Update
बिहार के लोगों का अपमान करने का सवाल नहीं उठता: तारिक अनवर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना बीड़ी से करने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी बिहार के लोगों का अपमान नहीं कर सकती है। जरूर कुछ गड़बड़ी हुई होगी क्योंकि अपमान करने का सवाल ही नहीं उठता है।

Advertisment

शुक्रवार को बीड़ी वाले बयान से बिहार की सियासत में गर्माहट देखने को मिली। एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों की ओर से कांग्रेस को घेरा गया और बिहार को बीड़ी वाले बयान से जोड़ते हुए इसे शर्मनाक करार दिया।

बता दें कि कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने बिहार में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। पोस्ट में बिहार की तुलना बीड़ी से की गई थी। जीएसटी सुधारों पर केंद्र सरकार पर तंज कसने के दौरान केरल कांग्रेस ने लिखा, बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं।

कांग्रेस सांसद ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि किसी ने जानबूझकर यह गड़बड़ी पैदा की है, खासकर कांग्रेस को बदनाम करने के लिए। जहां तक कांग्रेस पार्टी की बात है तो पार्टी ने हर प्रांत, हर भाषा, और हर जाति का सम्मान किया है। बिहार के प्रति अपशब्द कहने या अपमान करने का सवाल ही नहीं उठता है।

उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार वैसे भी कानून व्यवस्था को लेकर बदनाम है, डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। ईवीएम की जगह मतपत्र से चुनाव कराने पर उन्होंने कहा कि मांग बहुत दिनों से चली आ रही है, चुनाव आयोग को इस पर विचार करना चाहिए।

पश्चिम बंगाल की विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा है। यह हर व्यक्ति की जुबान पर है। इसलिए, बंगाल में भी यह बात उठ रही है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment