बिहार के हर मौसम में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं : तेजस्वी यादव

बिहार के हर मौसम में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं : तेजस्वी यादव

बिहार के हर मौसम में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं : तेजस्वी यादव

author-image
IANS
New Update
बिहार के हर मौसम में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं : तेजस्वी यादव

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 16 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर मुखर दिखे। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। अब तो पुलिस भी खुद मान रही है।

Advertisment

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बिहार पुलिस के मानसून से पहले क्राइम बढ़ने के बयान पर कहा कि यानी हमलोग जो बोल रहे हैं, वह सही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये तो हमने पहली बार सुना है कि मौसम देखकर क्राइम बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि तब तो ठंड आएगी तो कहा जाएगा कि ठंड है इसलिए क्राइम बढ़ गया है यानी पुलिस नाकाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया। दोनों उप मुख्यमंत्री बेकार हैं।

राजद नेता ने शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा पर कहा कि यह बहुत अच्छी बात है। हमारी पूरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है।

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिक्षक भर्ती परीक्षा-4 में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर कहा कि उस 65 प्रतिशत आरक्षण का क्या हुआ, जो महागठबंधन की सरकार में बढ़ाई गई थी? महिलाओं के इस 35 प्रतिशत आरक्षण से हमें आपत्ति नहीं है। लेकिन, जो पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया गया था, वह तो इन लोगों ने खत्म कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने नवादा में एक पुल गिरने के समाचार पर कहा, अब तो तरह-तरह की बातें आएंगी। हम लोगों की इस पर नजर है। वैसे यह कोई पहली बार बिहार में थोड़े हो रहा है। गुजरात हो या बिहार, सभी जगह तो पुल ही गिर रहे हैं।

उन्होंने चुनाव आयोग के 35 लाख मतदाताओं को हटाने के सवाल पर कहा कि आखिर यह अफवाह कौन फैला रहा है। चुनाव आयोग ने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आंकड़ा जारी नहीं किया है? अभी तो दस दिन शेष हैं तो आखिर आंकड़ा कहां से आ रहा है?

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि या तो पहले से ही सब तय है और केवल यह मुहिम आईवॉश है। अगर दस दिन पहले ही आंकड़ा आ रहा है तो यह स्पष्ट करता है कि पहले से ही सबकुछ तय है। चुनाव आयोग भाजपा के कहने पर सबकुछ तय कर चुका है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment