बिहार के 29 विद्यालयों में एक भी शिक्षक नहीं, जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र

बिहार के 29 विद्यालयों में एक भी शिक्षक नहीं, जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र

बिहार के 29 विद्यालयों में एक भी शिक्षक नहीं, जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र

author-image
IANS
New Update
Patna: Nitish Kumar Lays Foundation Stones for Roads and Bridges

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 4 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर शिक्षकों के तबादले के बाद प्रदेश के कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो गए। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को अस्थायी प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती करने का आदेश दिया है।

Advertisment

बताया गया कि शिक्षकों के तबादले के क्रम में कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जो शिक्षक विहीन हो गए हैं। वहां से सभी शिक्षकों ने अपना स्थानांतरण करा लिया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने समीक्षा के क्रम में पाया कि राज्य के कुल 29 विद्यालयों में एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं हैं। समीक्षा के क्रम में यह बात भी सामने आई कि राज्य में कुल 354 ऐसे विद्यालय हैं, जहां मात्र एक शिक्षक हैं।

शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों से कहा है कि इन स्कूलों में तत्काल शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर बच्चों की पढ़ाई को व्यवस्थित किया जाए।

दरअसल, राज्य में बड़े पैमाने पर हुए शिक्षकों के स्थानांतरण से राज्य के कई सरकारी विद्यालय बिना शिक्षक के हो गए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने समीक्षा में पाया है कि विशेष परिस्थितियों में हुए स्थानांतरण-पदस्थापन की कार्रवाई से कुछ विद्यालय पूरी तरह शिक्षक विहीन हो गए हैं और कई विद्यालयों में केवल एक या दो शिक्षक ही रह गए हैं। साथ ही कुछ विद्यालयों में छात्र-शिक्षक का अनुपात भी 40 से अधिक पाया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम तीन शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही मध्य विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की तैनाती की जाए।

उन्होंने जिलाधिकारियों को अपने स्तर से इसकी समीक्षा कर ऐसे स्कूलों में तत्काल अस्थायी प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शिक्षक विहीन विद्यालयों या जहां शिक्षक कम हैं, उनमें शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment