कटिहार, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात की घटना प्रकाश में आई है, जहां अपराधियों ने सो रहे पिता-पुत्र पर कथित तौर पर पहले पेट्रोल डाला और फिर आग लगा दी। इस घटना में पुत्र की इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई है, जबकि पिता अभी भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।
पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना कदवा थाना क्षेत्र के कचौरी गांव की है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात दोनों रामकल्याण मंडल अपने पुत्र सुनील कुमार के साथ अपने घर के बरामदे पर सोए हुए थे, जबकि घर के अंदर परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान अपराधी आए और घटना को अंजाम दे दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक, जब आग की लपटें उठने लगीं तो शोर सुनकर घर के लोग बाहर आए। आस-पास के लोग भी पहुंचे। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद, ग्रामीणों की मदद से रामकल्याण मंडल और सुनील कुमार को गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर दोनों को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की देर रात को कदवा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम कचौरी में एक घर में चौकी पर सोए हुए पिता राम कल्याण मंडल (45) एवं उनके पुत्र सुनील कुमार मंडल (12 वर्ष) को आग के हवाले कर दिया गया। उन्हें इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल भेजा गया। इलाज के क्रम में सुनील कुमार मंडल की मृत्यु हो गई तथा जख्मी पिता राम कल्याण मंडल का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.