/newsnation/media/media_files/2024/11/28/u22iA7zXapNc4QxOZ3nZ.jpg)
File Photo
बिहार के पूर्णिया जिले में जदयू नेता के बड़े भाई, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई है. तीनों घर में मृत पाए गए हैं. बुधवार को पुलिस ने मौत की जानकारी दी. पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्यों के शव घर से बरामद किए गए हैं. उनका घर पूर्णिया के यूरोपियन कॉलोनी में है.
मृतकों की हुई पहचान
पूर्णिया एसडीपीओ ज्योति शंकर ने बताया कि तीन मृतकों की पहचान हो गई है. भाई का नाम- नवीन कुशवाहा, पत्नी का नाम माला कुशवाहा और बेटी का नाम तनु प्रिया कुशवाहा है.
जानें क्या बोले स्थानीय लोग
अधिकारी का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक नवीन का छोटा भाई निरंजन कुशवाहा जदयू का नेता है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने ये भी दावा किया है कि नवीन कुशवाहा इलाके में बहुत फेमस थे. वे लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एसडीपीओ ने कहा कि हमें जैसे ही घर में लाश मिलने की सूचना मिली, वैसे ही हमारी एक टीम मौके पर पहुंच गई. मौत की असल वजह क्या है, ये अब तक साफ नहीं है. इसलिए हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके से सबूत जुटा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.
पूर्णिया सासंद बोले- ये संदिग्ध मामला है
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि आखिर असल में हुआ क्या था. मैं चाहता हूं कि जिला प्रशासन इस मामले की पूरी जांच करे, जिससे पता लग सके कि आखिर हुआ क्या है. यादव ने कहा कि मैं इस घटना को अभी तो स्वाभाविक मौत नहीं कहूंगा. ये एक संदिग्ध मामला है.
VIDEO | Purnia, Bihar: Three members of a family found dead under mysterious circumstances. The deceased include businessman Naveen Kushwaha, elder brother of JD(U) leader Niranjan Kushwaha, his wife Kanchan Mala Singh and daughter Tannu Priya. Independent MP from Purnia, Pappu… pic.twitter.com/EJuJEjvE2i
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us