Bihar: पूर्णिया में JDU नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई, पत्नी और बेटी की संदिग्ध मौत

Bihar: बिहार के पूर्णिया में जदयू नेता के परिवार के तीन-तीन लोगों की एक साथ मौत हो गई है. तीनों के शवों को घर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar: बिहार के पूर्णिया में जदयू नेता के परिवार के तीन-तीन लोगों की एक साथ मौत हो गई है. तीनों के शवों को घर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
crime scene in jhansi

File Photo

बिहार के पूर्णिया जिले में जदयू नेता के बड़े भाई, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई है. तीनों घर में मृत पाए गए हैं. बुधवार को पुलिस ने मौत की जानकारी दी. पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्यों के शव घर से बरामद किए गए हैं. उनका घर पूर्णिया के यूरोपियन कॉलोनी में है.

Advertisment

मृतकों की हुई पहचान

पूर्णिया एसडीपीओ ज्योति शंकर ने बताया कि तीन मृतकों की पहचान हो गई है. भाई का नाम- नवीन कुशवाहा, पत्नी का नाम माला कुशवाहा और बेटी का नाम तनु प्रिया कुशवाहा है.

जानें क्या बोले स्थानीय लोग 

अधिकारी का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक नवीन का छोटा भाई निरंजन कुशवाहा जदयू का नेता है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने ये भी दावा किया है कि नवीन कुशवाहा इलाके में बहुत फेमस थे. वे लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.  

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एसडीपीओ ने कहा कि हमें जैसे ही घर में लाश मिलने की सूचना मिली, वैसे ही हमारी एक टीम मौके पर पहुंच गई. मौत की असल वजह क्या है, ये अब तक साफ नहीं है. इसलिए हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके से सबूत जुटा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है. 

पूर्णिया सासंद बोले- ये संदिग्ध मामला है

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा कि आखिर असल में हुआ क्या था. मैं चाहता हूं कि जिला प्रशासन इस मामले की पूरी जांच करे, जिससे पता लग सके कि आखिर हुआ क्या है. यादव ने कहा कि मैं इस घटना को अभी तो स्वाभाविक मौत नहीं कहूंगा. ये एक संदिग्ध मामला है. 

Bihar
Advertisment