बिहार: गया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार, डॉक्टर पर किया था जानलेवा हमला

बिहार: गया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार, डॉक्टर पर किया था जानलेवा हमला

बिहार: गया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार, डॉक्टर पर किया था जानलेवा हमला

author-image
IANS
New Update
बिहार: गया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार, डॉक्टर पर किया था जानलेवा हमला

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गया, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी घायल हो गया। अपराधी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सूचना मिली थी कि शेरघाटी मंदराजपुर गांव में वांछित अपराधी सतीश उर्फ चंदन छिपा हुआ था। कार्रवाई के दौरान जब गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर हमला कर दिया, लेकिन पुलिस पहले से तैयार थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और आरोपी चंदन के पैर में दो गोलियां लगीं। मौके से एक हथियार और डॉक्टर पर जानलेवा हमले में इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।

शेरघाटी के एसआई रंजीत कुमार ने बताया कि चंदन को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गजा जी के चर्चित डॉ. तपेश्वर सिंह पर गोलियां बरसा दी थीं। 19 जुलाई को डॉक्टर को गोली मारी गई थी, जिसके बाद लोग प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने चर्चित चिकित्सक पर फायरिंग की थी। घटना में डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गोली उनके जबड़े में लगी थी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। यह वारदात शेरघाटी अनुमंडल के शेखपुरा मोहल्ले में उस वक्त हुई थी, जब डॉ. तपेश्वर प्रसाद अपने बगीचे से घर लौट रहे थे। तभी बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां चूक गईं, जबकि एक गोली डॉक्टर के जबड़े में जा लगी थी।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment