बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमिटी गठित की, अजय माकन चेयरमैन

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमिटी गठित की, अजय माकन चेयरमैन

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमिटी गठित की, अजय माकन चेयरमैन

author-image
IANS
New Update
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमिटी गठित की, अजय माकन चेयरमैन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

‎पटना, 26 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। कांग्रेस इस चुनाव में अपनी खोई जमीन पाने को लेकर एड़ी-चोटी का परिश्रम कर रही है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित कई राष्ट्रीय नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं।

Advertisment

इस बीच, बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमिटी गठित की है, जिसका चेयरमैन अजय माकन को बनाया गया है। ‎ ‎कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस स्क्रीनिंग कमिटी में तीन सदस्य होंगे, जिसमें परिणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी शामिल हैं। ‎ ‎

इसके अलावा सात पदेन सदस्य भी बनाये गए हैं, जिसमें बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, राजेश कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी को शामिल किया गया है।

‎उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी राजद के साथ मिलकर लगातार रणनीति बना रही है। इसके तहत महागठबंधन में शामिल घटक दलों की लगातार बैठक हो रही है। इसके लिए एक समन्वय समिति बनाई गई है जिसके प्रमुख तेजस्वी यादव हैं। ‎ ‎

इधर, कांग्रेस इस चुनाव में अधिक से अधिक सीट पर उम्मीदवार उतारना चाह रही है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। बताया जाता है कि बिहार कांग्रेस 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में लड़ी गई सीटों को आधार बनाकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। ‎

‎जानकारी के मुताबिक, सहयोगी दलों से सीटें लेने में पार्टी को परेशानी न हो, इसके लिए पार्टी ने संभावित लड़ी जाने वाली सीटों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा है। पहली श्रेणी में वे सीटें हैं जहां 2015 और 2020 में उसके उम्मीदवार जीते थे। दूसरी श्रेणी में वे सीटें रखी गई हैं जहां पार्टी पिछले दो चुनावों में दूसरे स्थान पर रही थी। ‎

‎--आईएएनएस ‎

एमएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment