बिहार चुनाव के पहले खुद को बेहतर साबित करने की होड़, जदयू-राजद में 'पोस्टर वॉर'

बिहार चुनाव के पहले खुद को बेहतर साबित करने की होड़, जदयू-राजद में 'पोस्टर वॉर'

बिहार चुनाव के पहले खुद को बेहतर साबित करने की होड़, जदयू-राजद में 'पोस्टर वॉर'

author-image
IANS
New Update
बिहार चुनाव के पहले ही खुद को बेहतर साबित करने की होड़, जदयू-राजद में 'पोस्टर वार'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 10 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं। दोनों पार्टियां पोस्टरों के जरिए खुद को एक-दूसरे से बेहतर बता रही हैं। बिहार की राजधानी पटना की कई सड़कों पर लगे इन पोस्टरों में दोनों दलों के अपने-अपने दावे दिख रहे हैं।

राजधानी पटना में राजद और जदयू की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं। राजद के पोस्टरों में महागठबंधन की 17 महीने की सरकार के कामों का श्रेय लिया गया है, जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और राजद की सरकार थी।

दूसरी ओर, जदयू के पोस्टरों में नीतीश सरकार की तारीफ की गई है और नारों के जरिए खुद को दूसरों से बेहतर बताने की कोशिश की गई है। साथ ही, फिर से एनडीए सरकार बनाने की बात कही गई है। मजेदार बात यह है कि दोनों दलों के पोस्टर पटना की सड़कों पर कई जगहों पर पास-पास ही लगे हैं।

जदयू की ओर से लगाए गए पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें हैं। इनमें लिखा है, महिलाओं की जय-जयकार, फिर से एनडीए सरकार, नौकरी, रोजगार, खुशहाल बिहार, फिर से एनडीए सरकार और लग रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार।

दूसरी तरफ, राजद की ओर से लगाए गए पोस्टरों में तेजस्वी यादव की तस्वीर है। इनमें लिखा है, 2025-2030 बिहार मांगे 17 महीनों वाली तेजस्वी सरकार और तरक्की, खुशहाली, शांति, 2025-2030 तेजस्वी क्रांति, जिसमें राजद ने एनडीए से बेहतर होने का दावा किया है।

बहरहाल, चुनाव में अभी समय है, लेकिन इन पोस्टरों से साफ है कि आने वाला चुनावी मुकाबला बहुत जोरदार होगा।

--आईएएनएस

‎एमएनपी/पीएसके

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment