बिहार: चोरी के दौरान चली गोली से चोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार: चोरी के दौरान चली गोली से चोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार: चोरी के दौरान चली गोली से चोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

author-image
IANS
New Update
Six killed in granite quarry accident in Andhra Pradesh

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भभुआ, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में चोरी के दौरान कथित तौर पर गोली चलने से एक चोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पूरी घटना भगवानपुर थाना के राधा खाड़ गांव की बताई जा रही है। बताया गया कि रविवार देर रात चोरी की वारदात के दौरान गोली लगने से एक चोर की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया आशंका जताई गई कि उन्हीं के साथी चोरों द्वारा गोली चलाई गई, जो घर से भागने के क्रम में फायरिंग कर रहे थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद भगवानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई थी। भगवानपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बुधवार को बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक रविवार रात करीब दो बजे पांच से छह चोर आदित्य कुमार के घर में घुसकर चोरी की कोशिश कर रहे थे। आदित्य कुमार बाहर रहते हैं। शोर सुनकर आसपास के लोग जग गए। खुद को फंसता देख चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई।

कहा जा रहा है कि इसी फायरिंग के दौरान एक गोली एक चोर के सिर में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अन्य चोर फरार हो गए। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। उसके हाथ पर टैटू है और उसने लाल रंग की शर्ट और हाफ पैंट पहनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड एवं तकनीकी सेल की टीम को भी बुलाया गया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों को भी खबर दी गई है।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment