बिहार: चलती ट्रेन से अगवा कोच अटेंडेंट सकुशल बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

बिहार: चलती ट्रेन से अगवा कोच अटेंडेंट सकुशल बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

बिहार: चलती ट्रेन से अगवा कोच अटेंडेंट सकुशल बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
बिहार: चलती ट्रेन से अगवा कोच अटेंडेंट सकुशल बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 6 सितंबर (आईएएनएस)। दानापुर रेलमंडल में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से अगवा कोच अटेंडेंट को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि हटिया से आने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को बाढ़ अनुमंडल के पास शहरी हॉल्ट और बाढ़ स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर ट्रेन को जबरन रोका गया और एक कोच अटेंडेंट को उतार लिया गया।

पुलिस को इसकी खबर मिलते ही बाढ़ और पटना रेल पुलिस के साथ आरपीएफ की टीम सचेत हुई और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़ (01) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। बाढ़-1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस कोच अटेंडेंट की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी। इसे लेकर सूचना संकलन कर रेलवे जीआरपी के सहयोग से त्वरित छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप इस घटना में शामिल दो लोगों को चिन्हित कर लिया गया।

पुलिस की लगातार दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने अपहृत कोच अटेंडेंट को मोकामा के आसपास छोड़ दिया। पुलिस ने तत्काल उन्हें सकुशल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सात गोली का खोखा तथा 22 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

पकड़े गए लोगों से पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई है कि सभी शराब कारोबार से जुड़े रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद एवं पैसे की लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में बाढ़ थाना में एक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पिछले दिनों में इन लोगों ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप मंगवाई है।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment