बिहार : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे जंक्शन का पहले चरण का कार्य पूरा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

बिहार : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे जंक्शन का पहले चरण का कार्य पूरा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

author-image
IANS
New Update
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत थावे जंक्शन का पहले चरण का कार्य पूरा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गोपालगंज, 21 मई (आईएएनएस)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित थावे जंक्शन का पहले चरण का कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को इसका उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत स्‍टेशन पर यात्रियों की सारी सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखा काम किया गया है।

इस दौरान यात्री सुविधाओं के लिए प्लेटफार्म 1, 2 और 3 का विस्तार किया गया है। शेड का निर्माण किया गया है। वहीं, शौचालय का निर्माण, मुख्य गेट का निर्माण और दोपहिया, चार-पहिया वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बुकिंग कार्यालय और प्रतीक्षालय का नवीनीकरण किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

थावे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि थावे जंक्शन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना में हुआ था। पहले चरण में स्टेशन का मुख्य गेट, पार्किंग, शेड, शौचालय सहित कई निर्माण कार्य कराए गए हैं। वहीं, कई नवीनीकरण कार्य भी किए गए हैं।

स्थानीय निवासी ओमप्रकाश राय ने बताया कि पहले इस स्टेशन पर कई तरह की असुविधाएं थीं। दिव्यांगों और महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं थी। इस अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का कायाकल्प हो गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

योजना से जुड़ने के बाद रेलवे स्टेशन पर गेट, पार्किंग, शेड और शौचालय का निर्माण हुआ। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य लंबी अवधि के लिए मास्टर प्लानिंग और स्टेशन की जरूरतों तथा संरक्षण के अनुसार मास्टर प्लान के कार्यान्वयन पर आधारित है। यह योजना नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन का कार्य करेगी। इन स्टेशनों को लंबी अवधि में जीवंत शहर केंद्रों में बदलना है।

--आईएएनएस

एएसएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment