/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509053501657-979108.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
अयोध्या, 5 सितंबर (आईएएनएस)। भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे शुक्रवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया है। मंदिर बनने के बाद पहली बार किसी दूसरे देश के पीएम ने रामलला के दर्शन किए हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आज भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे अपनी पत्नी के साथ रामलला के दर्शन किए हैं। उनके साथ भूटान के अन्य संबंधित अधिकारी, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संबंधित अधिकारी और यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही , मेयर इंजीनियर और ट्रस्ट के लोग मौजूद रहे।
भूटान के पीएम लगभग एक घंटे 40 मिनट तक परिसर में रुके। इसके साथ ही कुबेर टीला, जटायु और सप्त मंडपम के मंदिरों में भी दर्शन पूजन किया। उन्होंने लोअर प्लिंथ के चारों ओर लगने वाले म्यूरल के साथ परकोटा की दीवार पर लगने वाले ब्रांज के म्यूरल को भी निहारा। मंदिरों के दर्शन किए और अपने मोबाइल से अनेकों फोटो खींचे।
बताया गया कि पीएम तोबगे को मंदिर की नक्काशी बहुत अच्छी लगी। वह बहुत प्रसन्न थे। भारत के अलावा किसी दूसरे देश के पीएम पहली बार अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पधारे, इस पर लोगों ने खुशी व्यक्त की। पीएम ने रामलला को तीन बार साष्टांग प्रणाम किया और भगवान की आरती के बाद प्रसाद लिया।
भूटान सरकार के पीएम और अन्य अधिकारी विशेष विमान से बिहार के गया से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत विदेश मंत्रालय, शासन, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सीधे राम मंदिर के लिए रवाना हुए।
इस दौरान थोड़ी देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया। प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री के सम्मान में जिला प्रशासन द्वारा दोपहर भोज का आयोजन किया गया। भोज में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे, जहाँ से वे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.