हजारीबाग, 15 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड के हजारीबाग में बड़ा एक्शन लिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीसीएल, गिद्दी-ए कोलियरी परियोजना कार्यालय, हजारीबाग के एक प्रबंधक, दो क्लर्क और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में सीसीएल हजारीबाग के एक प्रबंधक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में सीसीएल गिद्दी-ए कोलियरी परियोजना कार्यालय के प्रबंधक अयोध्या करमाली, लिपिक मुकेश कुमार, प्रकाश महली और एक अन्य व्यक्ति विजय कुमार सिंह शामिल हैं।
इन आरोपियों के खिलाफ कोयला उठाने और परिवहन में मदद के लिए विभिन्न कोयला उठाने वालों से अनुचित लाभ प्राप्त करने का आरोप है।
जांच एजेंसी ने मंगलवार को सभी आरोपियों को रांची के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। इस मामले में सीबीआई जांच पड़ताल कर रही है।
बता दें कि सीबीआई ने 6 मार्च 2025 को सीसीएल, गिद्दी-ए कोलियरी परियोजना कार्यालय, हजारीबाग में छापा मारा था।
इसके बाद जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इसी कड़ी में सीबीआई आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
--आईएएनएस
डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.