/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509083504240-240683.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इंडिया ब्लॉक गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि वे उनसे मिल रहे हैं जो इस देश में भ्रष्टाचार के जनक हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि वे मिलने के लिए गए हैं। जो इस देश में भ्रष्टाचार के जनक हैं, वे उनसे मिलते हैं। अच्छी बात है।
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होना है, जिसमें एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सोमवार को दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसदों की एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होगा। आज, लोकसभा और राज्यसभा के सभी जदयू सांसद, कौशलेंद्र कुमार के आवास पर एकत्रित हुए। उनकी ओर से सभी सांसदों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद थे और उन्होंने सभी से बातचीत की। चूंकि मतदान कल होना है, इसलिए सांसदों ने मतदान प्रक्रिया का अभ्यास भी किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक वोट सही ढंग से डाला जाए।
केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जदयू पार्टी पूरी एकजुटता और मुस्तैदी के साथ एनडीए के उम्मीदवार, पीएम मोदी की ओर से घोषित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के साथ खड़ी है।
उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि जो भी सांसद चुन कर आए हैं, उनके पास भी विवेक है और उन्हें पता है कि वोट कहां और किसे करना है।
एनडीए की ओर से जो उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं, उनका एक लंबा सामाजिक जीवन का एक लंबा इतिहास है। वे जमीन स्तर की रिएलिटी से वाकिफ हैं। इसीलिए उन्हें ही देश का उपराष्ट्रपति होना चाहिए जो देश की मूल समस्याओं से वाकिफ हो।
--आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.