भोपाल 27 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पहचान बड़ा तालाब है और इसी तालाब के किनारे स्थित है शीतलदास की बगिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को पुरानी बावड़ी का जायजा लिया और शीतलदास की बगिया के घाट पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
प्रदेश में इन दिनों पूरे राज्य की जल संरचनाओं के सुधार के साथ जल संरक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सरकार के साथ आमजन भी हिस्सेदारी कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव राजधानी की पुरानी बावड़ी का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बावड़ी की स्थिति को करीब से देखा और उसका पूरा मुआयना किया। यह बावड़ी एक इमारत के बीचों-बीच स्थित है, जिसमें नीचे उतरने के लिए सीढ़ियां बनी हैं, तो वहीं बावड़ी में पानी भी नजर आ रहा है।
यह जल संरक्षण की एक मिसाल के तौर पर पहचानी जाती है। इस बावड़ी का नगर निगम द्वारा जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। पुरानी बावड़ी का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री यादव ने शीतलदास की बगिया के घाट पर पहुंचकर साफ-सफाई अभियान में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री यादव ने अन्य जन प्रतिनिधि सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी और रामेश्वर शर्मा के साथ घाट पर सफाई अभियान में हिस्सा लेकर जलकुंभी को साफ किया।
राज्य में जल संरक्षण और जल संरचनाओं की मरम्मत के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 30 जून तक जारी रहेगा। अभियान में बारिश के पानी को सहेजने व पुराने जल स्रोतों का जीर्णोद्धार करने का कार्य किया जा रहा है। तीन माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत नगरीय निकायों और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बारिश के पानी का संयोजन करने व पुराने जल स्रोतों को नया जीवन देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में खेत-तालाब, कूप रिचार्ज पिट, चैक, डैम, अमृत सरोवर सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.