/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509093504749-854487.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
भोपाल, 9 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए बवाल पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के आरिफ नगर में गणेश विसर्जन जुलूस पर हुए पथराव की निंदा की। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों के हाथ तोड़ दिए जाएंगे और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, भोपाल हो या फिर बुरहानपुर या फिर कोई और जगह हो, हम सरकार की ओर से यही प्रार्थना करते हैं कि सभी लोग अपने धार्मिक उत्सव आनंद और उत्साह के साथ मनाएं। लेकिन, इतना ध्यान रखें कि चाहे गणेश जी का जुलूस हो, दुर्गा उत्सव हो, हनुमान जयंती हो, महावीर जयंती हो, गुरु नानक जयंती हो, बुद्ध पूर्णिमा हो, या कोई अन्य धार्मिक आयोजन, जो लोग इन पर पथराव करेंगे, उनके हाथ तोड़े जाएंगे और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
आरिफ नगर में गणेश विसर्जन जुलूस पर हुए पथराव पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, अगर कोई पत्थर फेंकेगा तो प्रशासन कड़ी प्रतिक्रिया देगा। इसी कारण किसी भी भ्रम में रहना छोड़ दें। यह बिरयानी खिलाकर लोगों को खुश करने वाली सरकार नहीं है। इन आयोजनों के दौरान उपद्रव मचाने वालों के हाथ तोड़ दिए जाएंगे और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने आरिफ नगर में गणेश विसर्जन जुलूस पर हुए पथराव पर कहा, इस मामले में कार्रवाई की गई है। मध्य प्रदेश एक शांति का टापू है और उसमें किसी को भी विघ्न डालने की इजाजत नहीं है। हमारी सरकार ने पहले भी सख्त कार्रवाई की है और आगे भी करेगी। मध्य प्रदेश में हर सनातन त्योहार पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा और जो कोई भी हस्तक्षेप करने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मध्य प्रदेश के भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई। भोपाल के आरिफ नगर में 8 सितंबर की रात को गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक पत्थरबाजी होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
--आईएएनएस
एफएम/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.