भविष्य में पीएम मोदी के पहले और बाद का चैप्टर लिखा जाएगा: जितेंद्रानंद सरस्वती

भविष्य में पीएम मोदी के पहले और बाद का चैप्टर लिखा जाएगा: जितेंद्रानंद सरस्वती

भविष्य में पीएम मोदी के पहले और बाद का चैप्टर लिखा जाएगा: जितेंद्रानंद सरस्वती

author-image
IANS
New Update
भविष्य में इतिहास में पीएम मोदी के पहले और बाद का चैप्टर होगा: जितेंद्रानंद सरस्वती

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अयोध्या, 9 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया। इसके साथ पीएम मोदी ने केंद्र में अपने 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अयोध्या के साधु-संतों ने सोमवार को उनके कार्यकाल की सराहना की। अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि भविष्य में इतिहास में मोदी से पहले और बाद का चैप्टर होगा।

अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जितेंद्रानंद सरस्वती ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, किसी भी राष्ट्र के हजारों वर्ष के जीवन में 10-20 क्या 100 वर्ष भी मायने नहीं रखते, लेकिन आने वाले समय में मोदी से पहले और मोदी के बाद करके एक चैप्टर होगा। कभी इस देश का सोना गिरवी रखकर कर्ज का ब्याज चुकाया जाता था, उस देश के बाद आज जब विदेशी रिजर्व करेंसी हो। वहीं देश उस मुकाम पर खड़ा हो। अगले दो से तीन महीने के अंदर जब सैकड़ों समुद्री बेड़े समुद्र में उतार रहे हों, ऐसे समय में हम पीएम मोदी के कार्यकाल की सराहना करते हैं।

उन्होंने कहा, कोरोना काल में पूरी दुनिया हिल गई, सरकारें बदल गई, लेकिन भारत में श्रीराम मंदिर निर्माण से लेकर 84 से 85 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया। धर्मांतरण के कुचक्र से बचाया है। राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता की रक्षा हुई है। पीएम मोदी का 11 साल स्वर्णिम काल है।

एकलधाम मंदिर महंत योगी देवनाथ ने पीएम मोदी के 11 साल की तारीफ की। उन्होंने कहा, हमने पिछले 60 साल में बहुत कुछ खोया। लेकिन 2014 से पीएम मोदी के नेतृत्व में जो सरकार बनी, देशहित में जो काम किए गए, वह सराहनीय है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने जैसा असंभव काम पूरा किया गया। पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया। पीएम मोदी ने भारत को खोया गौरव लौटाया है।

--आईएएनएस

एससीएच/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment