भारतीय तटरक्षक बल और वियतनाम तटरक्षक बल के बीच छठी उच्च स्तरीय बैठक हनोई में आयोजित

भारतीय तटरक्षक बल और वियतनाम तटरक्षक बल के बीच छठी उच्च स्तरीय बैठक हनोई में आयोजित

भारतीय तटरक्षक बल और वियतनाम तटरक्षक बल के बीच छठी उच्च स्तरीय बैठक हनोई में आयोजित

author-image
IANS
New Update
भारतीय तटरक्षक बल और वियतनाम तटरक्षक बल के बीच छठी उच्च स्तरीय बैठक हनोई में आयोजित

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

हनोई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और वियतनाम तटरक्षक बल (वीसीजी) के बीच छठी उच्च स्तरीय बैठक (एचएलएम) बुधवार को वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित हुई।

Advertisment

यह बैठक 2015 में तटरक्षक सहयोग पर हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के ढांचे के तहत आयोजित की गई थी।

बैठक का मुख्य फोकस समुद्री खोज एवं बचाव, समुद्री कानून प्रवर्तन, समुद्री प्रदूषण से निपटने की कार्रवाई और क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ाने पर रहा। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने तस्करी, मानव तस्करी और अवैध मछली पकड़ने जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारतीय तटरक्षक बल के अपर महानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला और वियतनाम तटरक्षक बल के वाइस कमांडेंट मेजर जनरल वु ट्रुंग किएन ने की। दोनों पक्षों ने हाल की जहाजी यात्राओं और व्यावसायिक आदान-प्रदान की समीक्षा की। साथ ही, भविष्य में संयुक्त पहल को जारी रखने पर सहमति जताई।

प्रतिनिधिमंडलों ने समुद्री सुरक्षा व पर्यावरण की रक्षा के लिए समन्वित एसएआर संचालन और संयुक्त प्रदूषण प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत बनाने के महत्व पर भी जोर दिया। इसके अलावा, नियमित संस्थागत बातचीत, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों के आदान-प्रदान और जहाजी यात्राओं को और अधिक सघन करने पर सहमति बनी।

दोनों देशों के तटरक्षकों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के जुड़ाव से आपसी विश्वास, पेशेवर सहयोग और परिचालन तालमेल को नई गति मिलेगी। बैठक ने क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा, संरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भारत और वियतनाम के साझा संकल्प को प्रतिबिंबित किया।

--आईएएनएस

डीएससी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment