भारत उभरती अर्थव्यवस्था, घबराने की जरूरत नहीं : गुलाम अली खटाना

भारत उभरती अर्थव्यवस्था, घबराने की जरूरत नहीं : गुलाम अली खटाना

भारत उभरती अर्थव्यवस्था, घबराने की जरूरत नहीं : गुलाम अली खटाना

author-image
IANS
New Update
Ghulam Ali Khatana, Member of Parliament, Rajya Sabha

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने गुरुवार को अमेरिका की ओर से 25 फीसद टैरिफ लगाए जाने के संबंध में कहा कि भारत एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। बीते दिनों हमारा प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में गया था। लेकिन, आज की तारीख में पूरा यूरोप भारत की ओर उम्मीद की नजरों से देख रहा है।

Advertisment

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भारत के लोगों को अमेरिका की परवाह करने की जरूरत नहीं है। पहले भारत घोटालों से जाना जाता था। लेकिन, आज भारत आत्मनिर्भरता से जाना जाता है। आज भारत ने रक्षा के क्षेत्र में विकेंद्रीकरण करके आत्मनिर्भरता हासिल की है। आज की तारीख में हम किसी से कम नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है। अगर सही मायने में किसी को घबराने की जरूरत है, तो वो कांग्रेस है, जो हमेशा से चीन से प्रेरणा लेती आई है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वो इस बात को स्पष्ट करें कि उन्हें देश के लोगों की चिंता है या नहीं? भारत के पास अपना विशाल बाजार है, हमारे पास असीम क्षमता और संभावना है। ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है।

इसके अलावा, उन्होंने भारतीय कृषकों की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया और कहा कि आज की तारीख में हमारे किसान भाई उन्नत तकनीक से सुसज्जित हैं, जिससे उन्हें खेतीबाड़ी करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ पहुंचे। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी किसान को कोई दिक्कत नहीं हो। यह पीएम मोदी का भारत है। आज किसान को किसी के पीछे नहीं घूमना पड़ता है। उसका लाभ सीधे उसके बैंक खाते में जाता है। रही बात विपक्ष के विरोध की, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आज की तारीख में हम इन बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं, क्योंकि हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment