भारत से व्यापार पर ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन बोले, हम जीरो टैरिफ में रखते हैं यकीन

भारत से व्यापार पर ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन बोले, हम जीरो टैरिफ में रखते हैं यकीन

भारत से व्यापार पर ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन बोले, हम जीरो टैरिफ में रखते हैं यकीन

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Global Sports Summit TURF 2025

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्व स्तर के लोग भी शामिल हो रहे हैं। भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन भी फेस्ट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध, व्यापारिक संबंध और विश्वपटल पर भूमिका को लेकर आईएएनएस के साथ खास बातचीत की।

Advertisment

दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने कहा, हम पिछले दस सालों में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और इसकी तीन खासियतें हैं। पहली, ऑस्ट्रेलिया और भारत रणनीतिक साझेदार हैं। हम अपने इलाके में शांति और स्थिरता की परवाह करते हैं।

दूसरी, हमारी अर्थव्यवस्था एक-दूसरे को पूरा करती है। इसका मतलब है कि हम वो चीजें बनाते हैं जिनकी भारत को जरूरत है और भारत वो सामान बनाता है जिसकी हमें जरूरत है।

तीसरी, जिसे हम ह्यूमन ब्रिज कहते हैं। भारतीय मूल के दस लाख से ज्यादा लोग ऑस्ट्रेलिया बड़ा योगदान दे रहे हैं। ये तीन चीजें हमारे आपसी संबंधों को और ऊंचे स्तर पर ले जा रही हैं।

वैश्विक उथल-पुथल और जारी हिंसा के बीच शांति स्थापित करने में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह एक जरूरी भूमिका है। हमारे हित मिलते-जुलते हैं। हम हिंद महासागर में शांति और स्थिरता के लिए दोनों तरफ से गहरा कमिटमेंट रखते हैं, खासकर क्वाड के जरिए और इसलिए हमारे लिए, भारत आगे बढ़ने के लिए एक जरूरी साझेदार है। सिर्फ एक पैमाने पर, हमने पिछले 10 सालों में अपनी रक्षा अभ्यास की संख्या तीन गुना कर दी है। इसलिए भारत एक ऐसी दुनिया में एक जरूरी साझेदार बनता जा रहा है, जहां ज्यादा विवाद हैं।

दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर राजनयिक फिलिप ग्रीन ने कहा कि हमारे नेता इस साल किसी समय मिलेंगे। मुझे लगता है कि मिनरल्स, खासकर जरूरी मिनरल्स के क्षेत्र में हम मिलकर और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर फिलिप ग्रीन ने कहा, मैं यह फैसला हमारे नेताओं पर छोड़ता हूं कि वे अगली बार कब मिलेंगे, लेकिन मुझे पता है कि पीएम एंथनी अल्बनीज हमेशा पीएम मोदी से मिलने का इंतजार करते हैं। हमारे पास एक ज्यादा विवादित क्षेत्र में बात करने के लिए बहुत कुछ है, जहां हम भारत की आर्थिक तरक्की में मजबूत साझेदार हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार को लेकर उन्होंने कहा, हम फ्री ट्रेड के पक्ष में हैं। असल में, हमारी मौजूदा फ्री ट्रेड डील की वजह से सभी भारतीय प्रोडक्ट ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह ड्यूटी फ्री आते हैं। हर जगह जीरो टैरिफ, कोई हैशटैग नहीं, कोई एस्टरिस्क नहीं, कोई स्पेशल कंडीशन नहीं, कोई फाइन प्रिंट नहीं। भारत में बना हर भारतीय सामान जीरो टैरिफ पर ऑस्ट्रेलिया आता है। हम नो टैरिफ में पक्का यकीन रखते हैं।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment