भारत रूस से तेल का आयात जारी रखेगा

भारत रूस से तेल का आयात जारी रखेगा

भारत रूस से तेल का आयात जारी रखेगा

author-image
IANS
New Update
भारत रूस से तेल का आयात जारी रखेगा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में रूसी ऊर्जा उत्पादों की खरीद के लिए भारत पर टैरिफ और पाबंदी लगाने की धमकी दी। इसके बावजूद भारत ने रूस से तेल आयात करने की बात पर जोर दिया है।

Advertisment

भारत के दो उच्च स्तरीय अधिकारियों ने कहा कि भारत की नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। भारत सरकार ने तेल कंपनियों को रूस से आयात कम करने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया।

वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया ने रिपोर्ट की कि हालांकि ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल आयात बंद कर दिया है, लेकिन भारतीय सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय रिफाइनरियां रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखे हुए हैं। यह मूल्य और परिवहन आदि आर्थिक कारकों द्वारा निर्धारित होता है।

उधर, ट्रंप ने 31 जुलाई को दुनियाभर के 69 व्यापारिक साझेदारों पर 10 प्रतिशत से 41 प्रतिशत तक पारस्परिक टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment