भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने पर कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने चिंता व्यक्त की

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने पर कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने चिंता व्यक्त की

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने पर कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने चिंता व्यक्त की

author-image
IANS
New Update
भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने पर कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने चिंता व्यक्त की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने ट्रंप की इस घोषणा के पीछे की वजह भारत सरकार की कमजोर विदेश नीति को बताया।

Advertisment

गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाया है। मुझे ऐसा लगता है कि भारत की विदेश नीति असफल हुई है। टैरिफ के पीछे भारत सरकार जिम्मेदार है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी तक भारत सरकार की ओर से टैरिफ पर कोई बयान नहीं आया है। मुझे लगता है कि भारत सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। अगर यह ऐसे ही चलता रहा तो इसका असर भारत की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा पड़ेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और 6 अगस्त को अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा की, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया।

अमेरिका ने यह कदम भारत द्वारा रूस से तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के जवाब में उठाया। भारत सरकार ने इस फैसले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने इसे अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सरकार ने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।

दूसरी तरफ, 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने पर कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने कहा कि अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है और अदालत के फैसले पर टिप्पणी करना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस केस में जो पीड़ित हैं, उनकी भावनाएं क्या हैं, उसे समझना जरूरी है। जिन्हें लगता है कि उन्हें इंसाफ नहीं मिला है, वह संवैधानिक तरीके से आवाज उठा सकते हैं। पुलिस और जांच एजेंसियों पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। अगर किसी को कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करना है तो संवैधानिक तरीकों से अपील कर सकता है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment