भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद सुचेतगढ़ बॉर्डर पर हालात सामान्य, पटरी पर लौट रहा जनजीवन

भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद सुचेतगढ़ बॉर्डर पर हालात सामान्य, पटरी पर लौट रहा जनजीवन

author-image
IANS
New Update
भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद सुचेतगढ़ बॉर्डर पर हालात सामान्य, पटरी पर लौट रहे जनजीवन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जम्मू, 24 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांवों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी थी, जिसमें जम्मू का सुचेतगढ़ बॉर्डर भी शामिल रहा। अब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम होने से यहां के हालात सामान्य हो गए हैं। स्थानीय निवासियों ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए भारतीय सेना पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर ऐसी हरकत की, तो हमारी आर्मी उसके घर में घुसकर जवाब देगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सुचेतगढ़ बॉर्डर पर एक बार फिर से हलचल लौटने की उम्मीद जगी है। कभी यहां वाघा बॉर्डर की तर्ज पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी हुआ करती थी, जो अब बंद है। सीमा पर रेस्टोरेंट चलाने वाले, घोड़ा गाड़ी चालकों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई थी, लेकिन अब हालात में सुधार दिखने लगा है।

रेस्टोरेंट मालिक सुनील ने बताया, बीते दिनों में सीमा पर भारी गोलाबारी हुई, लेकिन हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। हमें अपनी आर्मी पर पूरा भरोसा है। अगर पाकिस्तान दोबारा कोई गलत हरकत करता है, तो हम उसके घर में घुसकर जवाब देंगे। पहले हजारों की संख्या में पर्यटक यहां आते थे और रोजाना 20 से 25 हजार रुपए की आमदनी होती थी, लेकिन अब यह घटकर 2,000-3,000 रुपए तक सिमट गई है। हमें उम्मीद है कि हालात सामान्य होंगे और पर्यटक वापस लौटेंगे।

स्थानीय घोड़ा चालक ने बताया, मैं वर्षों से यहां सैलानियों को बॉर्डर तक घुमा रहा हूं। मेरी घोड़ा गाड़ी का नाम सोनिया है, जो पहले पर्यटकों को जीरो लाइन तक लेकर जाती थी। अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर से पर्यटक यहां आएंगे और सोनिया की सैर का आनंद उठाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है, लेकिन पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं है। अगर वह फिर कोई हरकत करता है, तो हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। हमें पूरी आशा है कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत जल्द होगी और एक बार फिर से आरएसपुरा का सुचेतगढ़ इलाका गुलजार नजर आएगा।

--आईएएनएस

एससीएच

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment