लखनऊ, 7 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने अमेरिका की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा पर डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत दी है कि वह भारत को कमजोर समझने की भूल न करें।
उन्होंने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अमेरिका ने पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया। इसके बाद उसने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया। टैरिफ के इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष और देश एकजुट है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान पर कोई समझौता नहीं हो सकता है और न ही होगा। सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ हैं, बशर्ते सरकार इस मामले को प्रभावी ढंग से संभाले।
उन्होंने सुझाव दिया कि यदि अमेरिका भारत से जवाब चाहता है, तो उसे उचित और करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता का मानना है कि देश भी इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्ट रुख रखने की मांग रख रहा है।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल आयात को लेकर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है। इस कदम की वजह से भारत में सियासी हलचल है।
दूसरी ओर अविनाश पांडे ने बताया कि लखनऊ में संगठन सृजन अभियान के तहत जोनल कोऑर्डिनेटर्स, जिला कार्यालय प्रभारियों और कंट्रोल रूम इंचार्ज के साथ बैठकें हुई। पिछले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे संगठनात्मक प्रयासों की हर स्तर पर नियमित समीक्षा और योजना बनाई जा रही है।
यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, जहां हम प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए फीडबैक एकत्र कर रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित चीन दौरे पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि यह एक राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मामला है, जिसके बारे में उनके पास विशिष्ट जानकारी नहीं है।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.