भारत का हमेशा से स्वतंत्र विदेश नीति पर जोर, हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वप्रथम: शाहनवाज हुसैन

भारत का हमेशा से स्वतंत्र विदेश नीति पर जोर, हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वप्रथम: शाहनवाज हुसैन

भारत का हमेशा से स्वतंत्र विदेश नीति पर जोर, हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वप्रथम: शाहनवाज हुसैन

author-image
IANS
New Update
भारत की स्वतंत्र विदेश नीति है, देश के लिए राष्ट्रीय हित सबसे पहले : शाहनवाज हुसैन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 24 अगस्‍त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शाहनवाज हुसैन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्‍होंने कहा है कि भारत से तेल खरीदने में जिन्हें परेशानी है वो न खरीदें।

Advertisment

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति है। हमने स्पष्ट कर दिया है कि अगर हम किसी भी देश के साथ समझौता करते हैं, तो हम अपने राष्ट्रीय हितों या किसानों के हितों से समझौता नहीं कर सकते। भारत का हित पहले है, बाकी सब बाद में।

शाहनवाज हुसैन ने वोट चोरी विवाद पर कहा कि जब कांग्रेस कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, झारखंड या तमिलनाडु में जीतती है, तो चुनाव आयोग को अच्छा माना जाता है। लेकिन जब वे महाराष्ट्र, हरियाणा या दिल्ली में हार जाते हैं, तो वे आयोग पर दोष मढ़ना शुरू कर देते हैं। उनके आरोपों से कुछ नहीं बदलेगा।

एसआईआर को लेकर मचे बवाल को बेबुनियाद बताते हुए कहा, चुनाव आयोग अच्‍छी नीयत के साथ काम कर रहा है। आयोग ने कहा है कि जो वैध वोटर हैं उनको डरने की जरूरत नहीं है। इस मुद्दे को लेकर जानबूझकर हंगामा किया जा रहा है। विपक्षी दल पद यात्रा कर रहे हैं। चुनाव आयोग के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा विफल हो रही है। इस यात्रा को जनता ने नकार दिया है।

पीएम-सीएम को पद से हटाने संबंधी बिल को लेकर विपक्ष के रवैए को गैर जरूरी बताया। उन्होंने कहा, विपक्ष ने हर मुद्दे पर विवाद पैदा करने की रणनीति बना ली है। अगर भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कोई कानून बनेगा उसका सबसे ज्‍यादा विरोध टीएमसी,समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे। इन लोगों ने भ्रष्‍टाचार को जैसे पेटेंट करा रखा है। प्रधानमंत्री की तरफ से निर्देश है कि इस विधेयक में पीएम को भी शामिल किया जाए। अन्‍ना हजारे ने आंदोलन के दौरान यही मांग की थी कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कानून बनना चाहिए, जिसमें कोई भी बख्‍शा न जाए।

--आईएएनएस

एएसएच/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment