बर्मिंघम, 2 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को दूसरे सेशन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए। कप्तान शुभमन गिल 42 और उप कप्तान ऋषभ पंत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 21 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। हेंडिग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 101 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल के पास सीरीज का अपना दूसरा शतक बनाने का मौका था, लेकिन वह 87 के स्कोर पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपना विकेट दे बैठे। जायसवाल ने 107 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके लगाए। दूसरे विकेट के लिए करुण नायर के साथ उन्होंने 80 और तीसरे विकेट के लिए कप्तान शुभमन गिल के साथ 66 रन जोड़े।
करुण नायर के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था। उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। वह पिच पर सेट भी हो चुके थे। लेकिन, 31 रन के स्कोर पर ब्रायडन कार्स की गेंद पर वह हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे।
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल का बल्ला भी नहीं चला। पारी की शुरुआत करने आए राहुल महज दो रन बनाकर आउट हो गए।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और कप्तान बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए हैं।
इस टेस्ट में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें आराम दिया गया है। इसके अलावा साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।
बुमराह की जगह आकाश दीप को टीम में जगह दी गई है जबकि शार्दुल और सुदर्शन की जगह नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है।
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
--आईएएनएस
पीएके/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.