नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरुआती दो मुकाबलों ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया है। इस दौरान रनों की बरसात देखने को मिली है। आइए, उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो इस सीरीज में 300 से ज्यादा रन जोड़ चुके हैं।
शुभमन गिल (585 रन): गिल ने चार पारियों में अब तक 146.25 की औसत के साथ कुल 585 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल के बल्ले से 12 छक्के और 63 चौके निकले हैं।
गिल ने लीड्स में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे। अगली इनिंग में उनके बल्ले से महज आठ रन निकले।
इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने 269 रन जड़े। अगली पारी में उन्होंने 161 रन बना दिए। इसी मैच में उन्होंने बतौर कप्तान भारत को एजबेस्टन में पहली जीत दिलाई।
जेमी स्मिथ (356 रन): इंग्लैंड के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में 356 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 178 रहा। स्मिथ सीरीज में 11 छक्के और 39 चौके जड़ चुके हैं।
जेमी ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 40 रन बनाए। इसके बाद अगली पारी में वह 44 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। स्मिथ ने पहली पारी में नाबाद 184 रन जड़ते हुए हैरी ब्रूक (158) के साथ छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को उस वक्त संभाला, जब इंग्लैंड 84 रन तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। अगली पारी में स्मिथ ने 88 रन जड़े, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
ऋषभ पंत (342 रन): भारत के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने चार पारियों में 85.50 की औसत के साथ 342 रन बना लिए हैं, जिसमें 13 छक्के और 36 चौके शामिल हैं।
पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए। उन्होंने पहली पारी में 134, जबकि दूसरी पारी में 118 रन जड़े। पंत इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय भी बन गए।
इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में पंत महज 25 रन पर आउट हो गए थे, जिसके बाद अगली पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए 65 रन बनाए।
--आईएएनएस
आरएसजी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.