नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, जिसके लिए टीम इंडिया रविवार को मैनचेस्टर पहुंच गई है। यह मुकाबला अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी बेहद जोशीले अंदाज में नजर आ रहे हैं।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट पांच विकेट से गंवाया था, जिसके बाद दूसरे मुकाबले को 336 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
टीम इंडिया लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट को 22 रन के करीबी अंतर से गंवा बैठी। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी भी इतने ही स्कोर पर सिमट गई।
इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए। टीम इंडिया को के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला।
भारत 82 के स्कोर तक सात विकेट गंवा चुका था। यहां से रवींद्र जडेजा ने टीम को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 181 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में एक बार फिर लीड हासिल कर चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। अगर यह मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो भारत सीरीज को अपने नाम नहीं कर सकेगा। टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए सीरीज के शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे।
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अर्शदीप को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी। वहीं, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह के इस टेस्ट को खेलने पर संशय बना हुआ है।
--आईएएनएस
आरएसजी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.