भराड़ीसैंण में विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियांं पूरी, डीएम और एसपी ने दी पूरी जानकारी

भराड़ीसैंण में विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियांं पूरी, डीएम और एसपी ने दी पूरी जानकारी

भराड़ीसैंण में विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियांं पूरी, डीएम और एसपी ने दी पूरी जानकारी

author-image
IANS
New Update
Dehradun: Pushkar Singh Dhami Launches 13 Model Sanskrit Villages

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गैरसैंण (चमोली), 18 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में 19 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा मानसून सत्र को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Advertisment

इस सिलसिले में आज चमोली के जिलाधिकारी (डीएम) संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने भराड़ीसैंण में तैनात पुलिस बल को ब्रीफिंग दी। इस दौरान सत्र के लिए सुरक्षा और व्यवस्था से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सत्र के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहें। खासकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और किसी भी सूचना पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र एक संवेदनशील अवसर है। पुलिस बल को पहले की तरह इस बार भी अपनी जिम्मेदारी पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ निभानी है।

उन्होंने सभी जवानों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने, सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करने और त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

ब्रीफिंग में विधानसभा सत्र के लिए तैनात सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन और पुलिस की इस तैयारी से सत्र के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सत्र के दौरान यातायात, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रहें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। यह सत्र स्थानीय और राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का केंद्र होगा।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment