भाई वीरेंद्र का बयान राजद के चरित्र को प्रमाणित करता है: गुरु प्रकाश

भाई वीरेंद्र का बयान राजद के चरित्र को प्रमाणित करता है: गुरु प्रकाश

भाई वीरेंद्र का बयान राजद के चरित्र को प्रमाणित करता है: गुरु प्रकाश

author-image
IANS
New Update
भाई वीरेंद्र का बयान राजद के चरित्र को प्रमाणित कर रहा: गुरु प्रकाश

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने राजद पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव के चरणों में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और विधायक भाई वीरेंद्र के शब्दों में जूता से मारेंगे जैसे शब्द और राजद की ओर से कोई पछतावा नहीं होना उनका पुराना पैटर्न है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा दलित पंचायत सचिव को अपमानित किया गया, लेकिन राजद शांत है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि संविधान आचरण का विषय नहीं होना चाहिए, व्यवहार में होना चाहिए। राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक का जूते से मारने वाला आचरण व्यवहारिक है?

राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने स्पष्ट कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर राजनीति की रोटी सेंकने वाली राजद लगातार अपने व्यवहार का परिचय दे रही है। उन्होंने कहा कि यह नव सामंतवाद की मानसिकता के प्रकटीकरण का उदाहरण है। उन्होंने भाजपा नीत एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2024 में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया। जातीय जनगणना का निर्णय लिया गया और आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति के पद पर बैठाया गया।

उन्होंने कहा कि आज वंचित समाज के लोगों को बराबर का प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है। उन्होंने लालू यादव पर कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि राजद का पैटर्न दलित, वंचित और शोषित विरोध का है, लेकिन अब दलित समाज शांत नहीं बैठने वाला है।

लक्षणपुर बाथे नरसंहार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में दलित समाज के 58 लोगों की हत्या कर दी गई थी, लेकिन क्या कार्रवाई हुई? भाजपा नेता गुरु प्रकाश ने परिवारवाद को लेकर राजद को घेरते हुए कहा कि पार्टी में सामाजिक न्याय कहां है? उन्होंने कहा कि विधायक भाई वीरेंद्र का जूता से मारेंगे राजद के संपूर्ण चरित्र को प्रमाणित कर रहा है। बिहार का दलित माफ नहीं करेगा और राजद को यह शब्द भारी पड़ेंगे।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment