'भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है करमा त्योहार,' पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

'भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है करमा त्योहार,' पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

'भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है करमा त्योहार,' पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

author-image
IANS
New Update
New Delhi: PM Modi Launches Bihar Rajya Jeevika Nidhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। जनजातीय समुदाय की आस्था और संस्कृति का प्रतीक करमा पर्व है। बहनें करमा पर्व में व्रत रखती हैं और अपने भाइयों की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करमा पूजा के अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर जनजातीय समुदाय को शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, सभी देशवासियों, विशेषकर जनजातीय समुदाय के अपने परिवारजनों को करमा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक इस त्योहार में प्रकृति पूजन का भी विशेष महत्त्व है। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के लिए सुख, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित करे।

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को करमा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के बीच स्नेह व सौहार्द का प्रतीक, यह पर्व हमें प्रकृति-संरक्षण का संदेश भी देता है। इस पावन अवसर पर मैं समस्त देशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करती हूं।

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि प्रकृति पर्व करमा पूजा की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह लोकपर्व भाई-बहन के स्नेह के साथ ही प्रकृति संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन का संदेश देता है। यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि लाए, यही मेरी मंगलकामना है।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने करमा पूजा की बधाई दी। उन्होंने कहा, प्रकृति पर्व करमा पूजा की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, यही कामना करता हूं। आइए, हम सब मिलकर प्रकृति की रक्षा करने और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का संकल्प लें।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक, प्रकृति महापर्व करमा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए, यही मंगलकामना करता हूं।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment