/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512083600069-706795.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
चंडीगढ़, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इन दिनों साउथ कोरिया के दौरे पर हैं। सोमवार को भगवंत मान ने सियोल में देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष जंग वोन जू के साथ मुलाकात कर पंजाब में निवेश को लेकर चर्चा की।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज दक्षिण कोरिया के सियोल में देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष जंग वोन जू के साथ एक सुखद और प्रोडक्टिव मीटिंग हुई। पंजाब, देवू ई एंड सी जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ मिलकर एक हरा-भरा, ज्यादा आधुनिक और मजबूत भविष्य बनाने की उम्मीद करता है। पंजाब सरकार कंपनी को पूरा सपोर्ट देने और राज्य में उनके निवेश और औद्योगिक विस्तार के लिए हरसंभव सुविधा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जंग वोन जू ने 2026 में होने वाले छठे प्रगतिशील पंजाब इन्वेस्टर्स समिट में भी हिस्सा लेने पर सहमति जताई।
दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान भगवंत सिंह मान ने सियोल में पंजाबी समुदाय के साथ विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की उद्योग हितैषी नीतियों के कारण निवेशक पहले से ही पंजाब में निवेश के लिए आगे आ रहे हैं और सियोल के पंजाबियों को प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर बनकर निवेश आकर्षित करने में और मदद करनी चाहिए।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाबी जन्मजात उद्यमी हैं। हममें से हर एक को औद्योगिक विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए। पंजाबियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव दिखाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले से ही प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध करा रही है और अब अपनी जन्मभूमि की सेवा करने की बारी प्रवासी पंजाबियों की है।
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि वे 500 करोड़ रुपए का निवेश लेकर आए हैं। इसके तहत एक जापानी स्टील कंपनी ने राज्य में एक स्टील कंपनी के साथ अपना सहयोग बढ़ाने के लिए सहमति जताई है।
जापानी स्टील कंपनी आइची स्टील ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जापानी कंपनी के दौरे के तीसरे दिन एक समझौता ज्ञापन पर साइन किया था।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह राज्य के लिए रेड लेटर डे है, क्योंकि जापानी स्टील कंपनी, जिसे टोयोटा की स्टील शाखा के रूप में जाना जाता है, ने राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए यह एसओयू साइन किया है।
उन्होंने कहा कि जापानी स्टील कंपनी पंजाब में भविष्य के फैक्ट्री ऑपरेशन का अध्ययन करेगी, जिसमें लगभग 500 करोड़ रुपए के निवेश के लिए एक व्यवहार्यता आकलन भी शामिल है।
--आईएएनएस
एसएके/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us