'वोट चोरी' कर जनता को अधिकारों से वंचित कर रही भाजपा: वीरेंद्र सिंह

'वोट चोरी' कर जनता को अधिकारों से वंचित कर रही भाजपा: वीरेंद्र सिंह

'वोट चोरी' कर जनता को अधिकारों से वंचित कर रही भाजपा: वीरेंद्र सिंह

author-image
IANS
New Update
भाजपा 'वोट चोरी' कर जनता को अधिकारों से कर रही वंचित : वीरेंद्र सिंह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्‍ली, 17 अगस्‍त (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोट चोरी और एसआईआर के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा निकाली है। इसके लिए समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी का समर्थन किया है।

Advertisment

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि एसआईआर एक ऐसा मुद्दा है, जो जनता के अधिकार से जुड़ा है। बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में हर नागरिक को वोट का अधिकार दिया है। भारतीय जनता पार्टी एसआईआर के जरिए वोट की चोरी करके जनता को अधिकारों से वंचित कर रही है, इसलिए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिए लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सचेत किया जा रहा है। जनता से वोट चोरी करने वालों से सजग रहने और ऐसे लोगों को करारा जवाब देने की अपील की जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अब पार्टी से जुड़े लोगों और एनडीए के घटक दलों के लोगों पर भरोसा नहीं है, वह आरएसएस से जुड़े लोगों को ही संवेदनशील पदों पर बैठाना चाहती है। इस देश का संचालन भाजपा नहीं कर रही है, यह एक मुखौटा है। आरएसएस पर्दे के पीछे से इस देश का संचालन कर रहा है।

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) विधायक भास्कर जाधव ने कहा कि चुनाव आयोग कहता रहता है, यह नहीं हुआ, वह नहीं हुआ, लेकिन क्या हुआ? हमें बताइए। आपने 65 लाख मतदाताओं को हटा दिया, वे कौन थे? अगर यह मामला जनता की अदालत में जाता है, और अगर कांग्रेस ने आज इसे उठाया है, तो इसका समर्थन किया जाना चाहिए।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment