पश्चिम बंगाल में 'बंगाल फाइल्स' पर प्रतिबंध को लेकर एफडब्ल्यूआईसीई की आपत्ति

पश्चिम बंगाल में 'बंगाल फाइल्स' पर प्रतिबंध को लेकर एफडब्ल्यूआईसीई की आपत्ति

पश्चिम बंगाल में 'बंगाल फाइल्स' पर प्रतिबंध को लेकर एफडब्ल्यूआईसीई की आपत्ति

author-image
IANS
New Update
बंगाल में 'बंगाल फाइल्स' पर प्रतिबंध को लेकर एफडब्ल्यूआईसीई की आपत्ति, निःशुल्क प्रदर्शन की मांग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने पश्चिम बंगाल में फिल्म बंगाल फाइल्स की स्क्रीनिंग पर लगाए गए अनौपचारिक प्रतिबंध को लेकर गहरी चिंता जताई है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी 36 एसोसिएशनों और हजारों सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस संगठन ने कहा है कि यह प्रतिबंध न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह भारत में फिल्म प्रदर्शन की स्थापित प्रक्रिया का भी खुला उल्लंघन है।

Advertisment

एफडब्ल्यूआईसीई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि एक फिल्म जिसे सेंसर बोर्ड से विधिवत प्रमाणन प्राप्त हो चुका है, उसे बिना किसी आधिकारिक आदेश के रोका जा रहा है। यह सीधा-सीधा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है और देश के संविधान में दिए गए रचनात्मक आजादी के अधिकार का उल्लंघन है।

एफडब्ल्यूआईसीई ने उन थिएटर मालिकों पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं जो इस अघोषित आदेश का पालन कर रहे हैं। संगठन ने कहा कि ऐसे कदम न सिर्फ रचनात्मक आवाजों को दबाते हैं, बल्कि आम जनता के उस लोकतांत्रिक अधिकार को भी छीनते हैं जिसके तहत वे यह तय कर सकें कि उन्हें क्या देखना है और क्या नहीं।

एफडब्ल्यूआईसीई ने सरकार से अपील की है कि वह इस अनाधिकारिक प्रतिबंध का संज्ञान ले और यह सुनिश्चित करे कि बंगाल फाइल्स की स्क्रीनिंग बिना किसी रुकावट के पूरे पश्चिम बंगाल में की जा सके।

संगठन ने राज्य के सभी थिएटर मालिकों से अपील की है कि वे बिना किसी डर या दबाव के फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू करें। एफडब्ल्यूआईसीई ने कहा कि यह फिल्म निर्माताओं की मेहनत, निवेश और रचनात्मकता का परिणाम है, जिसे दर्शकों तक पहुंचने से रोकना अन्यायपूर्ण है।

एफडब्ल्यूआईसीई ने फिल्म के निर्माताओं के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए देशभर की निर्माता संस्थाओं से भी इस अवैध प्रतिबंध का विरोध करने की अपील की है।

प्रेस विज्ञप्ति के अंत में एफडब्ल्यूआईसीई ने स्पष्ट किया कि वह रचनात्मक स्वतंत्रता के खिलाफ किसी भी प्रयास को चुपचाप सहन नहीं करेगी।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment