बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको का दावा, पुतिन को पहले ही दी थी हत्या की कोशिश की चेतावनी

बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको का दावा, पुतिन को पहले ही दी थी हत्या की कोशिश की चेतावनी

बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको का दावा, पुतिन को पहले ही दी थी हत्या की कोशिश की चेतावनी

author-image
IANS
New Update
Azerbaijan: Russian President Vladimir Putin attends a joint news conference with Azerbaijani President Ilham Aliyev following a meeting

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने अपने हालिया हमले में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाया था। इस बीच बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने दावा किया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को पहले ही हत्या की कोशिश को लेकर चेतावनी दी थी।

Advertisment

रूसी मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने 2023 में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका की अपनी योजनाबद्ध यात्रा से पहले रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को एक संभावित हत्या की साजिश के बारे में चेतावनी दी थी।

राष्ट्रपति लुकाशेंको ने बुधवार को पत्रकार से बातचीत करते हुए 2023 में दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन से कुछ समय पहले पुतिन के साथ हुई व्यक्तिगत बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बेलारूसी इंटेलिजेंस को वेस्टर्न सोर्स से बातचीत और अफवाहों के स्तर पर इनफॉर्मल सिग्नल मिले थे, जिससे पता चलता था कि रूसी प्रेसिडेंट के खिलाफ एक टेररिस्ट अटैक की तैयारी की जा रही थी।

लुकाशेंको ने इस बातचीत को एक फ्रेंडली, भाईचारे वाला बताया। उन्होंने रूसी नेता से कहा था कि जब यूक्रेन में लड़ाई चल रही हो तो वे विदेश न जाएं। आखिरकार, पुतिन खुद समिट में शामिल नहीं हुए थे और कहा था कि अभी उनके देश में उनकी मौजूदगी ज्यादा जरूरी है। पुतिन की जगह वहां रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पहुंचे थे।

लुकाशेंको ने कहा कि यह फैसला शायद सिर्फ उनकी सलाह की वजह से नहीं लिया गया था, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी चेतावनी सिर्फ अंदाजों के बजाय इंटेलिजेंस असेसमेंट पर आधारित थी। राष्ट्रपति लुकाशेंको ने कहा कि हाल की घटनाओं ने उनके इस विश्वास को और पक्का कर दिया है कि रिस्क असली था और उनकी चेतावनी सही थी।

बेलारूसी राष्ट्रपति ने कहा, यह साफ है कि वे सभी पश्चिम में समझते हैं। अगर आप पुतिन को हटाते हैं तो सब कुछ अलग होगा। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। मैं आज पहली बार यह कह रहा हूं क्योंकि किसी को लापरवाह नहीं होना चाहिए। उन्हें धोखा दिया गया है, और पुतिन इसे लगातार मानते हैं।

रूसी मीडिया ने बताया कि 2025 में पुतिन ने सात देशों का दौरा किया था, जिसमें बेलारूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, भारत और तुर्कमेनिस्तान शामिल हैं। लुकाशेंको के मुताबिक, पुतिन ने शुरू में इन चिंताओं को यह कहते हुए नजरअंदाज कर दिया कि उनके विरोधी अब उस हद तक पागल नहीं रहे।

बता दें कि बेलारूसी राष्ट्रपति का यह बयान नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के घर पर हाल ही में कथित तौर पर हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद आया है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन ने 28-29 दिसंबर की रात को पुतिन के घर पर 91 लॉन्ग-रेंज ड्रोन लॉन्च किए, जिसमें किसी नुकसान की खबर नहीं है।

हालांकि, यूक्रेन ने इस आरोप से साफ तौर पर इनकार किया है। बाद में रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूएवी के मलबे का एक फ्लाइट मैप और वीडियो पब्लिश किया, जिसमें हमले की कोशिश को टारगेट किया हुआ और सावधानी से प्लान किया हुआ बताया।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment