थोड़े इंतजार के बाद 14 करोड़ जनता बिहार में महापरिवर्तन करेगी : मनोज कुमार

थोड़े इंतजार के बाद 14 करोड़ जनता बिहार में महापरिवर्तन करेगी : मनोज कुमार

थोड़े इंतजार के बाद 14 करोड़ जनता बिहार में महापरिवर्तन करेगी : मनोज कुमार

author-image
IANS
New Update
बस थोड़ा इंतजार... 14 करोड़ जनता करेगी बिहार में महापरिवर्तन: मनोज कुमार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने दावा किया है कि बिहार की 14 करोड़ जनता नीतीश सरकार से परेशान है और आगामी विधानसभा चुनाव में महापरिवर्तन करने का मन बना चुकी है।

Advertisment

शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। जिस तरह से आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर अब तक विपक्षी दल सवाल उठा रहे थे। अब एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी सवाल उठा रहे हैं। बिहार की जनता जान चुकी है कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार में सुरक्षा भगवान भरोसे है।

उन्होंने कहा कि बीते 4 से 5 माह के भीतर पटना में कई हत्याएं हुई हैं। लोगों ने नीतीश सरकार का 20 साल का शासन देख लिया है और इस सरकार से आजादी चाहते हैं। जनता विधानसभा चुनाव में इस सरकार को बेदखल कर इंडिया ब्लॉक की सरकार बनाने वाली है।

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर उन्होंने कहा कि हम सिर्फ रॉबर्ट वाड्रा के साथ नहीं हैं, हमारे नेता राहुल गांधी उन सभी के साथ खड़े हैं जो अन्याय, अत्याचार और गलत तरीके से निशाना बनाए जाने का सामना कर रहे हैं। गांधी परिवार को जिस प्रकार से टारगेट किया जा रहा है, आज पूरा देश देख रहा है। आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस परिवार का एक इतिहास रहा है। 11 वर्षों से लगातार इस परिवार को टारगेट किया जा रहा है। आज तक कुछ भी साबित नहीं हुआ है। अगर कोई दोषी है तो कार्रवाई कीजिए। लेकिन, बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को संसद और सड़कों पर उठाएंगे। अगर हमें अदालतों में न्याय से वंचित किया जाता है और सदन में हमारी आवाज दबा दी जाती है, जैसा कि पहले माइक बंद करके किया गया था, तब भी हम अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर कहा कि अच्छी बात है कि उन्होंने करोड़ों रुपए की सौगात दी है। लेकिन, बिहार की जनता सवाल पूछ रही है कि मोतिहारी की चीनी मिल को लेकर जो वादा किया था, उसका क्या हुआ। 11 वर्षों में जो ढेर सारे वादे किए, उनका क्या हुआ।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment