बिहार के चुनावी मौसम में नेता आ रहे हैं : श्रेयसी सिंह

बिहार के चुनावी मौसम में नेता आ रहे हैं : श्रेयसी सिंह

बिहार के चुनावी मौसम में नेता आ रहे हैं : श्रेयसी सिंह

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 27 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक श्रेयसी सिंह ने बुधवार को विपक्ष के नेताओं पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि बरसात का मौसम आने पर मेढ़क आते हैं, उसी तरह बिहार में अभी चुनावी मौसम है, तो सभी लोगों को राजनीति की रोटी सेंकने के लिए दौरे पर निकलने की आवश्यकता पड़ रही है।

Advertisment

भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने विपक्ष से सवाल किया कि पिछले पांच साल में ये लोग कहां थे?

पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के नकलची सरकार के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में मैंने खुद दो बार बिजली बिल माफ करने की बात रखी थी। कई बार एनडीए की बैठकों में चर्चा हुई है। कई अन्य विधायकों और विधान पार्षदों ने भी इस ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया था।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह तो कमाल की बात है कि हम लोगों की बात मुख्यमंत्री नहीं सुन रहे हैं, लेकिन किसी और की बात सुन रहे हैं। राजनीति रोटी सेंकने के लिए लोग अभी कुछ भी बोल सकते हैं। लेकिन, जनता भलीभांति जानती है कि रोजगार कौन दे रहा है और मानदेय बढ़ाने का निर्णय कौन ले रहा है।

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि वे जितने भी मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरे हैं, वे बिहार के लोगों और उनकी छवि को बदनाम करने का ही काम करते हैं। उनमें सिर्फ बिहारियों को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति है। प्रशांत किशोर ने कभी भी बिहार के लोगों की तारीफ नहीं की।

उन्होंने आगे कहा कि आज बिहार के युवा अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा कर रहे हैं और देश-दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। लेकिन, वे अपनी राजनीति चमकाने के लिए नैरेटिव बदल रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। प्रशांत किशोर बिहार को बदनाम कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment