पश्चिम रेलवे की ट्रेन सेवाएं बारिश और जलजमाव से प्रभावित, दो ट्रेन रद्द

पश्चिम रेलवे की ट्रेन सेवाएं बारिश और जलजमाव से प्रभावित, दो ट्रेन रद्द

पश्चिम रेलवे की ट्रेन सेवाएं बारिश और जलजमाव से प्रभावित, दो ट्रेन रद्द

author-image
IANS
New Update
बारिश और जलजमाव से पश्चिम रेलवे की ट्रेन सेवाएं प्रभावित, दो ट्रेनें रद्द

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश और नालासोपारा से वसई रोड स्टेशन के बीच जलजमाव के कारण पश्चिम रेलवे की दो ट्रेन को रद्द करना पड़ा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

Advertisment

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारी बारिश से ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं हो पाया। इसलिए 19 अगस्त को चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रद्द की गई ट्रेनों में ट्रेन संख्या 59023 मुंबई सेंट्रल-वलसाड फास्ट पैसेंजर और ट्रेन संख्या 59040 वापी-मुंबई सेंट्रल पैसेंजर शामिल हैं।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से जरूर प्राप्त करें। साथ ही रेलवे ने कहा है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और जैसे ही मौसम और ट्रैक की स्थिति सामान्य होगी, सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।

पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन खतरे में पड़ सकता था।

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में जारी भारी बारिश को देखते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

उन्होंने कहा, भारी बारिश के चलते कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में बीते 24 घंटों में 350 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। मीठी नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment