/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509033499107-668502.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बारीपदा, 3 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय वायु सेना की अग्निवीर वायु भर्ती रैली-2025 ओडिशा के बारीपदा में छाऊ पाड़िया में 27 अगस्त से चल रही है।
यह रैली 3 सितंबर को समाप्त होगी। अग्निवीर योजना के तहत आयोजित इस भर्ती में ओडिशा सहित 12 राज्यों के युवा उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। सभी युवाओं ने योजना में शामिल होने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने खुद को इसके लिए सौभाग्यशाली भी बताया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रैली को तीन चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण (27-28 अगस्त) में असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के पुरुष उम्मीदवार शामिल हुए। इस दौरान 956 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 112 ने शारीरिक फिटनेस और लिखित परीक्षा पास की। इनका मेडिकल टेस्ट अगले चरण में होगा।
वहीं, दूसरे चरण (30-31 अगस्त) में झारखंड, सिक्किम और ओडिशा के उम्मीदवारों ने भाग लिया। इसमें कुल 5,238 युवा शामिल हुए, जिनमें से 348 ने पहली मेडिकल जांच पास कर ली।
तीसरे चरण (2-3 सितंबर) में 12 राज्यों की महिला उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इसमें 976 में से 927 महिलाओं ने पंजीकरण कराया और लिखित परीक्षा व रनिंग टेस्ट में 201 ने सफलता हासिल की। उनकी शारीरिक फिटनेस और अन्य परीक्षण 3 सितंबर को हो रहे हैं।
मयूरभंज जिला प्रशासन और ओडिशा के कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने रैली के सुचारू संचालन के लिए मिलकर काम किया। व्यवस्थित आयोजन और कड़ी मेहनत से उम्मीदवारों को बेहतर माहौल मिला। यह रैली युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है।
इस भर्ती अभियान से न केवल युवाओं को रोजगार का मौका मिल रहा है, बल्कि देश सेवा की भावना भी जाग्रत हो रही है। उम्मीदवारों का उत्साह और मेहनत इस रैली की सफलता को दर्शाता है। मयूरभंज जिला प्रशासन ने इसे एक यादगार और व्यवस्थित आयोजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
--आईएएनएस
एसएचके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.