बरेली : कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बरेली : कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बरेली : कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author-image
IANS
New Update
बरेली : कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बरेली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। सावन के तीसरे सोमवार पर बरेली में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। यह आयोजन नाथ नगरी के गौरवशाली धार्मिक महत्व को और भी भव्य बनाने की दिशा में एक नई पहल है।

Advertisment

बरेली में यह पहला अवसर होगा जब शहर के सातों नाथ मंदिरों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। इन मंदिरों मे तिरवटी नाथ, अलखनाथ, धोपेश्वर नाथ, मदीनाथ, पंचाल नाथ, तपेश्वर नाथ और त्रिलोक नाथ शामिल है। जिला प्रशासन ने इसे श्रद्धालुओं के लिए एक पावन और अविस्मरणीय अनुभव बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।

बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि आज सावन का तीसरा सोमवार है और बरेली में इसी दिन कांवड़ियों की सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है। नाथ नगरी होने के कारण शहर के तिरवटी नाथ, अलखनाथ, धोपेश्वर नाथ समेत सात प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से हवाई सर्वेक्षण और पुष्पवर्षा का आयोजन किया गया है।

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण और पुष्पवर्षा दोनों किए जाएंगे। यह कांवड़ यात्रा को सुचारू और सम्मानजनक बनाने की एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि नाथ नगरी बरेली के सात शिव मंदिरों में भारी संख्या में शिवभक्त आते हैं।

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। जगह-जगह पर मेडिकल कैंप, जल सेवा व विश्राम स्थल भी बनाए गए हैं।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment